Uttar Pradesh

बीएचयू में रुद्राभिषेक के साथ मालवीय जयंती समारोह की हुई शुरुआत

बीएचयू में मालवीय जयंती समारोह पर रुद्राभिषेक:फोटो बच्चा गुप्ता

—मालवीय भवन में हवन-पूजन, सप्ताहव्यापी श्रीमदभागवत पारायण की पुर्णाहुति

वाराणसी, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हिन्दी तिथि के अनुसार पौष कृष्ण अष्टमी सोमवार को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के संस्थापक भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती मनाई गई। जयंती पर विश्वविद्यालय के रेक्टर प्रो. संजय कुमार, छात्र अधिष्ठाता प्रो. ए.के. नेमा ने परिसर स्थित श्री विश्वनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक किया। मंत्रोच्चार के बीच बाबा का पूजन कर विश्वविद्यालय परिवार के कल्याण की कामना की गई।

मंदिर के मानित व्यवस्थापक प्रो. विनय कुमार पाण्डेय के आचार्यत्व में पुरोहितों ने रुद्राभिषेक सम्पन्न कराया। इस अवसर पर मन्दिर के सह मानित व्यवस्थापक डॉ. सुभाष पाण्डेय भी मौजूद थे। इसके पश्चात् परिसर स्थित मालवीय भवन में हवन-पूजन कर एक सप्ताह से चल रहे श्रीमदभागवत पारायण की पुर्णाहुति दी गयी। इस अवसर पर मालवीय भवन के मानित निदेशक प्रो. राजाराम शुक्ल, वेद विभाग के प्रो. पतंजलि मिश्रा, प्रो. हरीश्वर दीक्षित, प्रो. उपेन्द्र त्रिपाठी भी मौजूद रहे।

इसके अलावा मालवीय जयंती समारोह के उपलक्ष्य में विश्वविद्यालय में देवादिपूजन, श्रीमदभागवत पारायण समेत विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। मालवीय जयंती समारोह के तहत 25 दिसंबर से तीन दिवसीय मालवीय स्मृति पुष्प प्रदर्शनी भी आयोजित की गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top