रायगढ़, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । डुमरपाली में धान चोरी करने के आरोप में एक युवक को खंबे से बांध कर ग्रामीणों ने पिटाई करने से हुई मौत के मामले में पुलिस ने आज तीन आराेपिताें पर हत्या का जुर्म दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है l
उल्लेखनीय है कि बनोरा निवासी पंचराम सारथी पास के गांव डुमरपाली गांव में वीरेंद्र सिदार के घर धान चोरी करने जाने की आशंका पर वीरेंद्र व अन्य ग्रामीणों ने शनिवार रात पंचराम को खम्बे से बांध कर जमकर मारपीट कर दी, जिससे उसकी मौत हो गयी l पंचराम सारथी रविवार सुबह खंबे से बंधा हुआ मिला। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपित वीरेंद्र सिदार व उसके साथी अजय प्रधान व अशोक प्रधान पर हत्या का अपराध दर्ज कर आज गिरफ्तार किया है l
—————
(Udaipur Kiran) / रघुवीर प्रधान