कठुआ 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कठुआ जिला प्रशासन ने वार्ड 19 शिवनगर कठुआ में हुई दुखद आग की घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को अनुग्रह राशि के रूप में 24 लाख रुपये मंजूर किए हैं।
गौरतलब है कि गत दिनों आग की घटना सरिष्टा देवी के घर पर हुई थी जिसमें कई लोगों की जान चली गई थी और पूरा परिवार तबाह हो गया। राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) के तहत वित्तीय सहायता के रूप में गंगा भगत और दानिश भगत के परिजनों भारत भूषण के लिए 8 लाख रुपये की अनुग्रह राशि मंजूर की गई है। इसके अलावा अवतार कृष्ण, बरखा रैना और तक्षक रैना के परिजनों स्वर्ण लता रैना को 12 लाख रुपये दिए गए हैं। इसी तरह अद्विक रैना के परिजनों संदीप कौल के लिए 4 लाख रुपये मंजूर किए गए हैं। कुल स्वीकृत राशि 24 लाख रुपये प्रभावित परिवारों को वितरित की जाएगी।
डीसी कठुआ डॉ राकेश मिन्हास ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और उन्हें प्रशासन की ओर से निरंतर सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए अग्नि सुरक्षा जागरूकता और तैयारियों के महत्व पर भी जोर दिया। दुर्भाग्यपूर्ण घटना के मद्देनजर कठुआ प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और आग से संबंधित त्रासदियों के जोखिम को कम करने के लिए सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने का आग्रह किया है।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया