भागलपुर, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के बरारी थाना क्षेत्र स्थित डीआईजी आवास के समीप एक लॉज में जीएनएम की छात्रा ने पंखे से झूल कर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि मृतका अपने बहन साक्षी के साथ किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करती थी। मृतका की बहन साक्षी सुबह जब नहाने के लिए गई तो इधर फंदे से झूलकर उसने आत्महत्या ली। जब साक्षी वापस आई तो कमरे में फंदे से लटकता हुआ कंचन का शव देखा। उसके बाद साक्षी ने घटना की जानकारी मकान मालिक को दिया। इधर, सूचना के बाद मौके पर पहुंचे मकान मालिक सहित अन्य लोगों ने उन्हें फंदे से उतारकर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतका भागलपुर पुलिस बल में तैनात कांस्टेबल की बहन है। मरने वाले की पहचान धोरैया थाना क्षेत्र निवासी रामाशीष मांझी के पुत्री कंचन कुमारी (22) के रूप में की गई है। घटना के पीछे का कारण को लेकर परिजन कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं। हालांकि कंचन ने खुदकुशी क्यों किया इसका स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है। इधर, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर