भागलपुर, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के बरारी थाना क्षेत्र के खंजरपुर स्थित सद्भावना लॉज में डीलएड की छात्रा ने आत्महत्या कर ली। मरने वाले की पहचान बांका जिला के बभगामा निवासी स्वीटी कुमारी (23) के रूप में की गई है। इधर घटना के बाद उनके रूममेट और अन्य सहयोगियों ने सोमवार सुबह पुलिस को घटना की जानकारी दी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्वीटी को फंदे से उतार कर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
रूममेट ने नाम न छापने के शर्त पर बताया कि दो दिन पहले स्वीटी घर पर गई थी। वहां पर खाना बनाकर खिलाया थे। उसके बाद मृतका स्वीटी को आज सुबह कहा कि क्लास करने कोचिंग करने भागलपुर जाना पड़ेगा। उसके बाद उसके रुम मेट के परिजन द्वारा स्कूटी से उन्हें भागलपुर पहुंचाया गया था। ट्यूशन से आने के बाद जब रूम में कोई नहीं था तब स्वीटी ने खुदकुशी कर लिया । जब 12:00 बजे के बीच हम रूम पहुंचे तो उन्हें फंदे से लटका हुआ शव देखा। मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को नीचे उतारा। पुलिस ने मृतका के परिजन को घटना की जानकारी दी। मामले को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है।
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर