Sports

अमित ने की शानदार बल्लेबाजी, ध्रुव एकेडमी ने एनइआर को हराया

प्रतिकात्मक फोटो

लखनऊ, 23 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । बाबू बनारसी दास क्रिकेट लीग के ए डीविजन में ध्रुव एकेडमी ने नार्थ इस्ट रेलवे को 73 रन से हराकर बढ़त बना ली। इस मैच में ध्रुव के सलामी बल्लेबाज अमित शर्मा ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 108 रन बनाये।

ध्रुव क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 32 ओवर में सात विकेट गवांकर 237 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज अमित शर्मा ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए आठ चौका और सात छक्का की मदद से 89 बाल पर 108 रन बनाये। वहीं वैभव यादव ने 37 बाल पर 47 रन का योगदान दिया। निखिल गुप्ता न 41 बाल पर 58 रन बनाये। वहीं अभिषेक पांडेय मात्र दो रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गये। एनईआर की टीम 164 रन ही बना सकी और 73 रने से ध्रुव एकेडमी ने मैच को जीत लिया। एनईआर की टीम में आकाश ने सबसे अधिक 51 रन का योगदान दिया। वहीं दीपक यादव ने 45 रन बनाये, जबकि शिवम दीक्षित ने 21 रन बनाये।

(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र नाथ राय

Most Popular

To Top