Uttar Pradesh

शत प्रतिशत किसानों को मिले सम्मान निधि का लाभ- मंडलायुक्त

महोबा
महोबा

महोबा 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।सुुशासन सप्ताह के अंतर्गत जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन सोमवार को विकासखंड कबरई की ग्राम पंचायत रहेलिया में आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बाँदा बाल कृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया।जहां उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और एक सप्ताह के अंदर सभी समस्याओं के निस्तारण के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।

ग्राम चौपाल में मंडलायुक्त ने रहेलिया के प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को स्वेटर वितरित किए। साथ ही सहभागिता योजना के तहत ग्राम की दो महिलाओं को मामना गौशाला से दो गाय दी गई। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का मण्डलायुक्त ने अवलोकन किया तथा कृषि विभाग को अधिक से अधिक किसानों की फार्मर आईडी बनवाए जाने के निर्देश दिए। जिससे किसानों को योजनाओं का लाभ मिल सके।

ग्राम चौपाल में मण्डलायुक्त ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं के क्रियान्वन में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रधानमंत्री सूर्य घर बिजली योजना के अंतर्गत गांव में कैंप लगाकर लोगों को योजना का लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित किया जाए तथा योजना में अधिक से अधिक पंजीकरण कराने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान उन्होंने जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत गांव में प्रत्येक घर तक नियमित रूप से प्रतिदिन पेयजल सप्लाई पहुंचाने और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से शत-प्रतिशत लोगों को लाभ दिलाने के निर्देश दिए हैं।

मंडलायुक्त ने गांवों में जल संरक्षण के लिए ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि जल का उतना ही उपयोग किया जाए, जितनी उसकी आवश्यकता है।जल का अनावश्यक दुरुपयोग किसी भी दशा में न किया जाए। चिकित्सा विभाग को 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों का अभियान चलाकर आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जनपद में विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों का मौके पर जाकर शिकायतकर्ता की मौजूदगी में गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण किया जाए।

इस मौके पर जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ,अपर जिलाधिकारी राम प्रकाश, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे मोईनुल इस्लाम, मुख्य विकास अधिकारी हरेन्द्र कुमार सिंह, सदर उपजिलाधिकारी जितेंद्र सिंह, जिला विकास अधिकारी पंकज यादव, खंड विकास अधिकारी कबरई सौम्या आलोक समेत अन्य अधिकारी एवं ग्रामीण मौजूद रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र द्विवेदी

Most Popular

To Top