जोधपुर, 23 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय मंत्री गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद भवन में भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान का मामला अभी भी नहीं सुलझा। कांग्रेस लगातार इस बयान को लेकर अमित शाह का विरोध जताकर प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेस की अमित शाह को पद से बर्खास्त करने और पूरे देश से सार्वजनिक माफी मांगने की मांग है। इसी कड़ी में कांग्रेस ने आज एक बार फिर रैली निकालकर कलेक्ट्रेट के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। यहां जिला कलेक्टर के नहीं मिलने पर कांग्रेस कार्यकर्ता उनके कार्यालय के बाहर धरना देकर बैठ गए। बाद में एडीएम को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा।
कांग्रेस और उससे जुड़े सभी अग्रिम संगठनों के कार्यकर्ता आज एमजीएच रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय पर एकत्रित हुए। यहां बाहर बाबा साहब अंबेडकर के समर्थन में नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया। यह सभी कार्यकर्ता रैली के रूप में रवाना हुए। सोजती गेट, नई सडक़ चौराहा, हाईकोर्ट रोड होते हुए यह रैली जिला कलेक्ट्रेट पहुंची। यहां भी अमित शाह के खिलाफ प्रदर्शन किया।
उन्होंने अमित शाह को पद से बर्खास्त करने और पूरे देश से सार्वजनिक माफी मांगने की मांग की। इसके बाद एक प्रतिनिधि मंडल अपनी मांगों को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने गया लेकिन जिला कलेक्टर के कार्यालय में नहीं मिलने पर ये कार्यकर्ता वहां धरना देकर बैठ गए। बाद में कांग्रेस नेताओं ने एडीएम को ज्ञापन सौंपा।
कांग्रेस नेताओं ने बताया केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की गई है। इसको लेकर उनसे पूरे देश से माफी मांगने और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से तुरन्त प्रभाव से अमित शाह को गृह मंत्री पद से हटाने की मांग की गई।
धरना प्रदर्शन के समय कांग्रेस के उत्तर जिलाध्यक्ष सलीम खान, दक्षिण जिलाध्यक्ष नरेश जोशी, पूर्व राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह सोलंकी, नगर निगम उत्तर की महापौर कुंती परिहार, पूर्व विधायक मनीषा पंवार, करणसिंह उचियारड़ा सहित कई कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / सतीश