RAJASTHAN

पश्चिमी विक्षोभ का असर : मारवाड़ में सर्दी के तीखे तेवर, बादल छाए

jodhpur

जोधपुर, 23 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । प्रदेश सहित पश्चिमी राजस्थान में सर्दी के तेवर लगातार तीखे होते जा रहे हैं। इस बीच पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय हो गया है, जिससे एक दिन पहले हल्की बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग के अनुसार दो दिन तक पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा, जिसके कारण हल्के बादल छाए रहेंगे।

शहर में आज सुबह हल्का कोहरा छाया रहा जिससे धूप फीकी रही। बादलों की आवाजाही से सर्दी का असर देखने को मिला। इससे दोपहर में तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो सामान्य के करीब था। इधर मौसम विभाग ने 26 दिसंबर से एक दूसरा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना जताई है, जो काफी मजबूत होगा और इसके असर से मावठ की संभावना है। यह सर्दी के इस सीजन में पहली बार है जब दो बैक-टू-बैक पश्चिमी विक्षोभ एक साथ सक्रिय हो रहे हैं।

मौसम विभाग के अनुसार अगले सप्ताह वर्षा का प्रभाव समाप्त होने के बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी और सर्दी तेज हो जाएगी।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top