हरिद्वार, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । लक्सर कोतवाली क्षेत्र में प्रापर्टी डीलर की हत्या मामले में फरार चल रहे आरोपित को पुलिस ने साेमवार काे गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस दो आरोपितों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम कुडकावाला डोईवाला देहरादून निवासी रामशंकर (प्रॉपर्टी डीलर) की गुमशुदगी थाना खानपुर में उनके पिता ने 9 दिसम्बर को दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने गुमशुदा रामशंकर के शव को बरामद करते हुए 02 हत्यारोपिताें को 13 दिसम्बर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
घटना में शामिल तीसरा आरोपित पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया। पुलिस ने साेमवार काे फरार आरोपित अंकित (21) निवासी ग्राम चन्द्रपुरी खादर थाना खानपुर जनपद हरिद्वार को कोर्ट तिराहा रोशनाबाद से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला