Haryana

रोहतक: अल सुबह से हो रही हल्की बूंदाबांदी के कारण किसानों के चेहरे पर खुशी 

बारिश से किसानों की गेहूं, चने और सरसों की फसल में है फायदा

किसानों का कहना बारिश और धुंध से गेहूं की बंपर होगी पैदावार

रोहतक, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।सुबह से ही हो रही बूंदाबांदी से किसानों के चेहरे पर खुशी छाई हुई है । किसानों का कहना है कि गेहूं सरसों व चने की फसल में यह बूंदाबांदी काफी फायदेमंद होगी । जिससे उसकी फसल की बंपर पैदावार होगी ओर फसल में लागत भी कम आएगी । किसानों का कहना है कि इन दिनों गेँहू की फसल में पानी की जरूरत होती है इस लिए बूंदाबांदी से फसल में काफी फायदा होगा ।

किसान रामफल , धर्मपाल व रामकुमार ने बताया कि मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश होने की घोषणा की हुई है जिसके बाद आज सुबह से ही हल्की बूंदाबांदी हो रही है जिससे किसान खुश हैं क्योंकि इन दीनों किसानो की गेहूं की फसल में पानी की जरूरत होती है और किसान को फसल बचाने के लिए ट्यूबल चलाकर पानी देना पड़ता है उसको महँगे भाव का डीजल भी नही जलाना पड़ेगा ओर उसकी फसल में लागत भी कम आएगी । उनका कहना है कि वह भगवान से दुआ कर रहे है कि ओर भी ज्यादा बारिश आ जाए तो उसकी और भी अच्छी पैदावार होगी क्योंकि एक तो बारिश के कारण ठंड बढ़ेगी और ऊपर से गेहूं की फसल में पानी की कमी दूर होगी और फसल की पैदावार भी अच्छी होगी । बारिश का पानी फसल में खाद व दवाइयों की तरह लगता है जिससे फसल बीमारियों से बच सकेंगी ।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top