ऊना, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हरोली थाना के अंतर्गत आते गांव लोअर भदसाली में हुए सनसनीखेज गोलीकांड में पिता-पुत्र की मौत हो गई। इनके गांव के ही एक युवक ने पिता-पुत्र को गोलीमारकर मौत के घाट उतार डाला। गोलीकांड में पिता-पुत्र की मौत से गांव में मातम पसर गया है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने सलोह से भदसाली को जाने वाले रास्ते को सीज कर दिया है। वहीं एसपी ऊना राकेश सिंह ने भी घटनास्थल का दौरा करके मौके का जायजा लिया है।
मृतकों की पहचान संजीव कुमार(51) पुत्र जगीर सिंह व रविंद्र कुमार(26) पुत्र संजीव कुमार निवासी वार्ड नंबर एक लोअर भदसाली के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी दीपक कुमार के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। मृतक मौजूदा ग्राम पंचायत प्रधान का पति व पुत्र है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार इन दोनों धड़ों का आपस में जमीनी विवाद चल रहा था। सोमवार को जब 26 वर्षीय रविंद्र कुमार अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से जा रहा था तो आरोपी ने भदसाली स्कूल के पास इनकी गाड़ी को रोका और रविंद्र पर रायफल से फायर कर दिया। उसके पीछे आ रहे रविंद्र के पिता भी जब अपनी एसयूवी गाड़ी से नीचे उतरे तो आरोपी ने उनपर भी फायरिंग कर दी। फायर करने वाले के पिता गांव के लंबड़दार बताए जा रहे हैं, जो कि तहसीलदार के पद से सेवानिवृत हुए हैं।
एसपी राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल