बिजनौर, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । फिल्म अभिनेता मुस्ताक खान के अपहरण कांड में फरार मुख्य आरोपित को सोमवार सुबह मण्डावर रोड पर मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उस पर पच्चीस हजार रुपये का इनाम घोषित है।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजीव कुमार बाजपेयी ने बताया कि मुठभेड़ में पकड़ा गया इनामी बदमाश की पहचान बिजनौर के नई बस्ती निवासी लवी उर्फ सुशांत उर्फ हिमांशु के रूप में हुई है। पुलिस की गोली से घायल होने पर उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार बदमाश लवी के साथ एक और बदमाश था, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
एएसपी सिटी ने अभिनेता मुस्ताक खान के इवेंट मैनेजर शिवम यादव ने बीती 09 दिसंबर को थाना शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी थी। इसमें अभिनेता मुस्ताक अहमद खान के अपहरण में सार्थक चौधरी उर्फ विक्की, साबुद्दीन अजीम, शशांक कुमार, शिया व आकाश उर्फ गोला उर्फ दीपेंद्र सहित अन्य साथियों के नाम का खुलासा हुआ था। इस मामले में 25 हजार के इनामी बदमाश आकाश उर्फ गोला उर्फ दीपेंद्र सहित पांच आरोपितों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
एएसपी ने बताया कि सोमवार सुबह पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अपहरण काण्ड के मुख्य अभियुक्त लवी उर्फ सुशान्त अपने मौसरे भाई शुभम् के साथ मण्डावर रोड स्थित जैन फार्म हाउस में किसी से मिलने जा रहा है। इस पर कोतवाली पुलिस ने स्वाट और सर्विलांस सेल की मदद से आरोपित को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया है। अभियुक्त के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने दावा किया है कि लवी चौधरी ने अभिनेता का अपहरण कर बिजनौर शहर के मोहल्ला चाहशीरी के एक मकान में छिपाकर रखा था। परिजनों से एक करोड़ रुपये की डिमांड की गई थी।
गौरतलब है कि उक्त गिरोह इनके अलावा कई अभिनेता से कार्यक्रम में बुलाने के नाम पर अपहरण करके फिरौती वसूल चुका है। अभियुक्त के खिलाफ गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र