पूर्वी चंपारण,23 दिसबंर (Udaipur Kiran) ।जिले के पताही प्रखंड के जिहुली पंचायत के मुखिया विकास कुमार उर्फ निक्कू सिंह 25 दिसबंर को सुशासन दिवस पर राजभवन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर के हाथो सम्मानित होंगे।मुखिया निक्कू सिंह को यह सम्मान विभिन्न सरकारी योजनाओं को सफलतापूर्वक धरातल पर उतार कर आम जनता को लाभ पहुंचाने के लिए दिया जा रहा है।
इस खबर के बाद जिहुली पंचायत के साथ ही पूरे जिले के लोगों में हर्ष है। यहां बता दे कि मुखिया निक्कू सिंह ने जिहुली पंचायत में मनरेगा फंड का उपयोग करते हुए कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं को धरातल पर उतारा,जिसमें मनरेगा पार्क का निर्माण, जल जीवन हरियाली अभियान,पोखरों का जीर्णोद्धार, स्कूलों की बाउंड्री वॉल, यात्री शेड का निर्माण, मंदिर की चारदीवारी, पुस्तकालय का निर्माण और सोलर लाइट जैसी योजना शामिल हैं।
मुखिया विकास कुमार निक्कू सिंह ने सम्मान मिलने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, यह सम्मान न केवल मेरा है बल्कि पूरे जिहुली पंचायत का है। पंचायत वासियों के सहयोग से हमने सरकार की योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू किया है। जल जीवन हरियाली, नालों का निर्माण, सड़क और अन्य परियोजनाएं पंचायत की प्रगति के लिए की गई हैं। राज्यपाल से सम्मान मिलना पूरे पंचायत के लिए गर्व की बात है।
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार