West Bengal

कूचबिहार : पिता और चचेरे भाई की हत्या कर भागा बेटा, घर से मिला रक्तरंजित शव

dead body

कोलकाता, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कूचबिहार जिले के डावागुड़ी बैश्यपाड़ा इलाके में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक घर के अंदर से 70 वर्षीय वृद्ध का रक्तरंजित शव बरामद हुआ, जो एक कंबल में लिपटा हुआ था। इसी घर के सेप्टिक टैंक से एक अन्य शव भी मिला है, जो मृतक के चचेरे भाई का बताया जा रहा है। इस पूरे मामले में पुलिस को शक है कि वृद्ध का बेटा प्रणब कुमार राय (31) इन हत्याओं को अंजाम देकर फरार हो गया है।

मृतक की पहचान विजय कुमार बैश्य के रूप में हुई है, जो अपने बेटे प्रणब के साथ रहते थे। पुलिस के अनुसार, विजय कुमार लंबे समय से बीमार थे। उनकी देखभाल के लिए एक मछली विक्रेता रोज उनके घर मछली देने आता था। सोमवार सुबह जब वह मछली देने पहुंचा, तो घर का दरवाजा बंद मिला और बाहर एक चिट्ठी पड़ी थी। चिट्ठी में लिखा था कि प्रणब अपने पिता को इलाज के लिए चेन्नई ले गया है।

चिट्ठी पर शक होने पर मछली विक्रेता ने पड़ोसियों को बुलाया। घर की बरामदे में खून के निशान देखकर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा और घर की तलाशी ली। अंदर एक शोकेस में कंबल में लिपटा विजय कुमार का शव मिला। उनके शरीर पर चोट के गहरे निशान थे।

——-

सेप्टिक टैंक से मिला दूसरा शव

तलाशी के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि प्रणब का चचेरा भाई गोपाल राय (44) भी पिछले एक महीने से लापता है। इसके बाद पुलिस ने घर के सेप्टिक टैंक की जांच की। वहां से प्लास्टिक में लिपटा एक शव मिला, जो बुरी तरह से सड़ चुका था। कपड़ों के आधार पर पुलिस ने शव की पहचान गोपाल राय के रूप में की।

——

हत्या के पीछे नशे की लत का संदेह

पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि प्रणब नशे का आदी था और अपने बीमार पिता से अक्सर मारपीट करता था। पुलिस को शक है कि प्रणब ने अपने पिता और चचेरे भाई की हत्या की है। हत्या के बाद उसने एक चिट्ठी छोड़कर फरार होने की योजना बनाई। पुलिस अब प्रणब की तलाश कर रही है।

—-

पुलिस जांच जारी

कूचबिहार के जिला पुलिस अधीक्षक द्युतिमान राय ने सोमवार को बताया कि पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। शुरुआती जांच में पता चला है कि दोनों हत्याएं भारी वस्तु से मारकर की गई हैं। पुलिस प्रणब को पकड़ने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। स्थानीय लोग सदमे में हैं और प्रणब की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top