Uttar Pradesh

गौदोलिया चौराहे पर बनेगा रोपवे स्टेशन, अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर,दुकानदारों ने किया विरोध

गौदोलिया चौराहे पर अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करता बुलडोजर टीम और मौके पर अफसर: फोटो बच्चा गुप्ता

वाराणसी,23 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । गोदौलिया चौराहे पर सोमवार को रोपवे स्टेशन निर्माण के लिए अवैध अतिक्रमण और भवनों में अवैध निर्माण तोड़ने के लिए बुलडोजर जमकर गरजा। अवैध अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों और भवन स्वामियों के तमाम विरोध को दरकिनार कर विकास प्राधिकरण की टीम ने अभियान चलाया। इस दौरान मौके पर तमाशबीनों और दुकानदारों की भीड़ जुटी रही। जिस जमीन पर अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर चलाया गया। उस जमीन को अपना बताने वाले आशीष जायवाल ने वीडीए और रोपवे के निर्माण से जुड़ी कंपनी के अफसरों से विरोध जताया।

आशीष जायसवाल ने आरोप लगाया कि उन्होंने वीडीए से जमीन के सम्बंध में एक सप्ताह का समय मांगा था। जब तक वह जमीन का कागजात दिखा पाते, उनकी जमीन पर बुलडोजर चला दिया गया। आशीष देर तक बुलडोजर के सामने खड़े रहे। यह देख अभियान में शामिल पुलिस बल ने उन्हें हटा दिया। आशीष ने जिलाधिकारी और वीडीए उपाध्यक्ष से बात करने पर जोर दिया। लेकिन उसकी अभियान दल ने नहीं सुनी। अभियान का नेतृत्व वीडीए के सचिव ने किया।

बताते चलें कि कैंट रेलवे स्टेशन से गौदौलिया चौराहा ऊधम सिंह पार्क तक रोपवे बनाया जाएगा। गोदौलिया चौराहे पर रोपवे का अन्तिम स्टेशन बनना है।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top