एडमिनिस्ट्रेटर एडीसी ने वोट के लिए दावा पेश करने के लिए दिया मंगलवार तक का समय
कैथल, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सोमवार को जाट संस्था कैथल में सदस्यता वोट रद्द होने को लेकर हंगामा हो गया। चेक बुक और डीडी न होने पर वोट काटने की सूचना पाकर पहुंचे लोगों ने हंगामा किया और आपत्तियां लगाकर वोट काटने पर अपनी नाराजगी जाहिर की। इन लोगों ने बताया कि संस्थान ने 3200 से अधिक लोगों के वोटो पर आपत्ति लगाई है। ये ऑब्जेक्शन चैक बुक जारी न होने के चलते लगाया गया है। जिला प्रशासन की ओर से एडमिनिस्ट्रेटर लगाए गए एडीसी ने कहा कि लोगों को आपत्तियां दूर करने के लिए मंगलवार शाम तक का समय दिया गया है।
संस्था का नियम है कि जाट संस्था की सदस्यता के लिए चेक बुक और डीडी होना जरूरी है। आरबीआई अनपढ़ ग्राहक को चेक बुक जारी नही करता है। इस हालत में कोई महिला है तो उसके पति की चेक बुक का इस्तेमाल किया जा सकता है। बावजूद इसके अब संस्था द्वारा वोट कैंसिल की जा रही है। लोगो ने कहा कि पैसे काटने के बावजूद उनकी वोट नहीं बनी है। चार-चार साल पुराना बैंक रिकॉर्ड लाने के लिए मजबूर किया जा रहा है। बैंक वाले कहते है कि जब डीडी दे दिया तो डिटेल की क्या जरूरत है।
गुहणा वासी अमित ने बताया कि 2021 में उसका कार्ड बना था। अब कह रहे हैं यह रद्द कर दिया गया है। उन्होंने दब दे दिया था फिर भी वोट रद्द किया जा रहा है। गुहणा खाप के प्रधान जय भगवान ने कहा कि जाट संस्था अच्छे से कम कर रही थी लेकिन अब उसमें कुछ शरारती तत्व घुस आए हैं। जो संस्था को बिगड़ने का काम कर रहे हैं। जाट संस्था के प्रशासक एडीसी दीपक बाबू लाल ने बताया कि जब वोट का रिकॉर्ड चेक किया गया तो 3200 ऐसे वोट मिले जो नियमों पर खरे नहीं उतर रहे थे। उन पर ऑब्जेक्शन लगाया गया है। इन लोगों की सदस्यता में खामियां पाई गई हैं। ऐसे लोगों को मंगलवार शाम तक का समय नए डीडी जमा करने,चेक बुक देने व दूसरी खामियां दूर करने के लिए दिया गया है। इसके बाद वोटर लिस्ट को दोबारा जांच जाएगा। इसके बाद संस्था के नियमों के अनुसार पत्तियां दूर करने वाले लोगों की सदस्यता बहाल कर दी जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / नरेश कुमार भारद्वाज