हिसार, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । अवैध रूप से शराब का व्यापार करने वालों पर कार्रवाई करते हुए अग्रोहा पुलिस ने नेशनल हाइवे पर गांव चिकनवास के नजदीक से ट्रक चालक को ट्रक सहित काबू करके उसमें अवैध रूप ने भरकर लाई जा रही 700 बॉक्स अंग्रेजी शराब बरामद की है। एएसआई रामजी लाल ने सोमवार को बताया कि डायल 112 की ईआरवी गाड़ी को गश्त के दौरान लांधड़ी टोल से चिकनवास की तरफ जाते हुए एक ट्रक की नंबर प्लेट पर मिट्टी लगी हुई दिखाई दी। शक के आधार पर ट्रक को रुकवा चालक से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम राजस्थान के सांचोर जिला स्थित हापु की ढाणी निवासी जोगा राम बताया। पुलिस ने ट्रक पर लगी नंबर प्लेट को चेक करने पर नंबर प्लेट फर्जी पाई गई। तलाशी लेने पर पाया गया कि ट्रक में पराली के भूसे के कट्टे भरे हुए थे और कट्टों के नीचे शराब की पेटियां दिखाई दीं। इनके बारे में ट्रक चालक जोगा राम से परमिट या लाइसेंस के बारे में पूछताछ की तो वह कोई कागजात नहीं दिखा सका। तलाशी के दौरान पुलिस ने ट्रक से अलग—अलग पांच मार्का की 700 बॉक्स अंग्रेजी शराब बरामद की। पुलिस ने शराब व ट्रक को कब्जे में लेकर आरोपी जोगाराम को गिरफ्तार कर लिया। उस पर केस दर्ज कर लिया गया है। एएसआई रामजीलाल ने बताया कि पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी यह शराब भटिंडा से लाया था और जोधपुर ले जा रहा था। उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर