Haryana

हिसार : आक्रोशित दलितों ने फूंका गृहमंत्री  का पुतला

प्रदर्शन करते दलित समाज के लोग।
पुतला फूंकते दलित समाज के लोग।

डॉ. आंबेडकर ही दलितों के असली भगवान : रजत कल्सनहिसार, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा डॉ. बीआर आंबेडकर के बारे में संसद में की गई अपमानजनक व अमर्यादित टिप्पणी के रोषस्वरूप दलित समाज ने लघु सचिवालय के सामने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद एकत्रित लोगों ने गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंका। इससे पूर्व साेमवार काे लघु सचिवालय हिसार के मुख्य द्वार पर मौजूद एकत्रित लोगों को संबोधित करते हुए दलित कार्यकर्ता व अधिवक्ता रजत कल्सन ने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री व गृहमंत्री मंच पर यह कहते हैं कि उनके दिलों में डॉ. आंबेडकर के प्रति गहरा सम्मान है, ऊपर से ये लोग संसद जैसी पावन जगह पर बाबा साहब का सरेआम अपमान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत के संविधान से पहले देश में दलितों के लिए नारकीय माहौल था। बाबा साहब ने संविधान की रचना करके देश में लोकतंत्र स्थापित किया जिसके बाद एससी एसटी समाज की स्थिति में सुधार आया तथा बाबा साहब के चलते ही वे देश की मुख्य धारा में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि भारत में अनुसूचित जाति, जनजाति, महिलाओं तथा अल्पसंख्यकों के लिए डॉ. बीआर आंबेडकर भगवान से ही बढ़कर हैं तथा उन्हें और किसी भगवान की कतई भी जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री के बयान से पूरे देश के वंचित समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची है तथा वह इस बारे में देश की महामहिम राष्ट्रपति से मांग करते हैं कि तुरंत प्रभाव से गृहमंत्री को बर्खास्त किया जाए तथा खुद गृहमंत्री अमित शाह को भी इस मामले में सार्वजनिक रूप से मीडिया के सामने आकर माफी मांगनी चाहिए। दुख की बात यह है कि खुद गृहमंत्री व प्रधानमंत्री अपने दिए गए कि अपमानजनक बयान को न्यायोचित ठहराने का प्रयास कर रहे हैं। जन समस्या समाधान मोर्चा के संयोजक व पूर्व लोकसभा प्रत्याशी मास्टर देशराज प्रजापति ने कहा कि डॉ. बीआर आंबेडकर ने अपनी कलम से मनुस्मृति को खत्म किया था। अमित शाह जैसे लोग आज भी उसी व्यवस्था को लागू करना चाहते हैं तथा देश के दलित और वंचित समाज को 200 साल पीछे ले जाना चाहते हैं। अब एससी एसटी और ओबीसी समाज उनकी इन हरकतों को कतई बर्दाश्त नहीं करेगा तथा इसके खिलाफ जमकर देशव्यापी आंदोलन चलाया जाएगा।इस अवसर पर अधिवक्ता प्रवेश महिपाल, अधिवक्ता विकास आर्यनगर, अधिवक्ता दीपक सैनी, अधिवक्ता नरेश गुणपाल, सामाजिक कार्यकर्ता विकास भाटला, अजय भाटला, गगन दहमन, पवन ग्रेवाल, सचिन चोपड़ा, सीताराम, एक्टिविस्ट बजरंग सोलंकी, अधिवक्ता शेर सिंह, अधिवक्ता गगन, बजरंग खीचड़, सुनील, बिजेन्द्र, सुरेश, गुलाब सिंह, अधिवक्ता संजीव कुमार सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top