नई दिल्ली, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।
भारतीय जनता पार्टी के नेता रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि पार्टी काे झूठा नाटक बंद कर डॉ. भीमराव आंबेडकर के साथ किए गए व्यवहार के लिए बिना शर्त देश से माफी मांगनी चाहिए।
गृह मंत्री अमित शाह के राज्यसभा में दिए बयान के खिलाफ कांग्रेस ने राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन की योजना बनाई है। भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने इसकाे लेकर आज भाजपा
मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर हमला बोला है और कहा कि हम देश की जनता को कांग्रेस की सच्चाई भी बताएंगे।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा डॉ. भीमराव आंबेडकर का अपमान किया है। कांग्रेस पार्टी ने उन्हें कानून मंत्री के पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया था और उन्हें भारत रत्न से सम्मानित नहीं किया। भाजपा के समर्थन वाली वीपी सिंह सरकार ने आखिरकार उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया। वही कांग्रेस पार्टी अब उनके नाम पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही है। कांग्रेस पार्टी को अपना
पाखंड बंद करना होगा।
प्रसाद ने कहा कि डॉ. आंबेडकर को त्यागपत्र के बाद बोलने की अनुमति नहीं दी गयी। उन्हाेंने जवाहरलाल नेहरू को लिखे अपने त्यागपत्र में कई बातें व्यक्त की थीं। सबसे पहले, उन्होंने कहा कि “मैं (बीआर अंबेडकर) सबसे योग्य था और वित्त में अनुभव रखता था और उद्योग से जुड़ा था, लेकिन इसके बावजूद मुझे कोई संबंधित विभाग नहीं दिया गया। मुझे किसी गंभीर संसदीय समिति में नियुक्त नहीं किया गया। इसके बदले मुझे कानून मंत्रालय दिया गया, लेकिन वहां भी ईमानदारी से काम नहीं करने दिया गया, ‘जिस ‘हिंदू कोड बिल’ पर मैं इतनी गंभीरता से काम कर रहा था, उसे पूरा नहीं होने दिया गया।”
—————
(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा