नई दिल्ली, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली में ‘महिला सम्मान योजना’ का रजिस्ट्रेशन सोमवार से शुरू हो गया है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को नई दिल्ली के किदवई नगर में महिलाओं को महिला सम्मान योजना का कार्ड दिया। इसके बाद दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आआपा) के कार्यकर्ताओं द्वारा इस योजना के लिए महिलाओं का रजिस्ट्रेशन और कार्ड बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। केजरीवाल ने इस योजना का शुभारंभ करते हुए कुछ महिलाओं के घर जाकर उन्हें इस प्रक्रिया की जानकारी दी और रजिस्ट्रेशन करवाया। इस अवसर पर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी भी उनके साथ उपस्थित रहीं।
वहीं इस योजना के अंतर्गत, महिलाओं को प्रति माह एक हजार रुपये की सहायता दी जाएगी। अरविंद केजरीवाल ने यह भी घोषणा की है कि यदि आआपा दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीतती है, तो इस राशि को बढ़ाकर 2100 रुपये प्रति माह कर दिया जाएगा। यह कदम उन महिलाओं के लिए विशेष महत्व रखता है, जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से हैं और अपनी बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए संघर्ष कर रही हैं। वहीं, संजीवनी योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करने वाले 60 साल से ऊपर के लोगों के इलाज का पूरा खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी।
योजना के अंतर्गत ‘केजरीवाल कवच कार्ड’ जारी किया जा रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री केजरीवाल की फोटो के साथ महिलाओं को उनके अधिकारों का सम्मान देने का संदेश लिखा हुआ है। इस कार्ड के माध्यम से महिलाएं हर महीने 2100 रुपये प्राप्त कर सकेंगी, जिससे उनकी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति होगी। कार्ड को सक्रिय करने के लिए एक सरल प्रक्रिया दी गई है – उन्हें केवल 70748 70748 पर मिस्ड कॉल करके एक्टिवेशन कोड प्राप्त करना होगा।
इस योजना की शुरुआत के बाद कई महिलाओं ने अपनी खुशियों का इजहार किया है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी