Haryana

यमुनानगर : एसकेएम ने प्रदर्शन कर  केंद्र सरकार का पुतला फूंका, सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन देते हुए किसान

यमुनानगर, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की जान बचाओ, किसानों पर दमन बंद करने , नोएडा की लुक्सर जेल में बंद किसानों की रिहाई और राष्ट्रीय कृषि बाजार नीति की वापिसी जैसी मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसानों ने लघु सचिवालय के सामने प्रदर्शन कर भारत सरकार का पुतला फूंका और जिला उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

सोमवार इस मौके पर भाकियू (टिकैत) के जिला प्रधान सुभाष गुर्जर ने कहा कि केंद्र सरकार को किसानों की मांगों को लेकर आंदोलनरत किसानों से बात करनी चाहिए और उसका समाधान निकालना चाहिए। इसके लिए सर्वोच्च न्यायालय ने भी केंद्र सरकार को कहा है कि वे किसानों के साथ विचार विमर्श करें।

उन्होंने मांग करते हुए कहा कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की जान बचाने, नोएडा के लुक्सर जेल में बंद किसानों को रिहा किया जाए और उनके ऊपर लगाए गए झूठे केसों को वापस लिया जाए और साजिश के लिए जिम्मेदार पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह व अन्य अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा राष्ट्रीय कृषि बाजार नीति, डिजिटल कृषि मिशन राष्ट्रीय सहयोग नीति वापस लेने के साथ-साथ संघर्ष कर रहे सभी किसान संगठनों के साथ एमएसपी, ऋण माफी, बिजली के निजीकरण और एलएआरआर अधिनियम 2013 के कार्यानवयन जैसी लंबित मांगों को स्वीकार करने के निर्देश दिए जाए।

उन्होंने कहा कि गौतम बुद्ध नगर में झूठे केस में फंसाए 21 दिनों से जेल में बंद 112 किसानों को जल्द रिहा किया जाए। नई राष्ट्रीय कृषि बाजार नीति जोकि तीन काले कानून का ही कार्पोरेट एजेंडे का हिस्सा, इसे रद्द किया जाए।

(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग

Most Popular

To Top