कामरूप (असम), 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हाजो में ड्रग्स के अवैध व्यापार के खिलाफ महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा। सौ से अधिक महिलाओं ने हाथों में लाठियां लेकर विरोध प्रदर्शन किया और अवैध नशे के कारोबारियों को सख्त चेतावनी दी।
हाजो के ऐतिहासिक माधव मंदिर के आसपास नशे का अवैध कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। महिलाओं ने इन गतिविधियों पर रोक लगाने की मांग करते हुए सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने स्पष्ट संदेश दिया कि नशे के अवैध व्यापार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश