HimachalPradesh

नहीं रहे प्रसिद्ध समाजसेवी सुरिंद्र सिंह निज्जर,समाजसेवी संस्थाओं ने जताया शोक

सुरिंदर सिंह निज्जर

ऊना, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पंजाब के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं एनआरआई सुरिंद्र सिंह निज्जर की 68वें वर्ष में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि वे कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे। उनके निधन पर हरोली क्षेत्र से उनके साथ जुडे़ समाजसेवियों ने गहरी संवेदनाएं प्रकट करते हुए उनकी आत्मिक शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की है।

पूबोवाल से समाजसेवी संस्था मथुरा आई कैंप कमेटी के संयोजक रविंद्र वासुदेवा, प्रधान संदीप सिंह, बलबिंद्र सिंह, संदीप वासुदेवा, वरिंद्र काला, बलजिंद्र सिंह, मनजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, अजय मोदी, पार्थ शर्मा, मोहित, अभिषेक, मनजोत सिंह, समनाम सिंह, अमनदीप सिंह, विकास सहित अन्य सदस्यों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। कमेटी के संयोजक रविंद्र वासुदेवा ने कहा कि सुरिंद्र सिंह निज्जर समाजसेवा के क्षेत्र में किसी परिचय के मोहताज नही थे। उनके जाने से समाजसेवा के क्षेत्र में अपूर्णीय क्षति हुई है, जिसे कभी पूरा नही किया जा सकेगा। गरीब व जरूरतमंद की सेवा के लिए वे हर समय तैयार रहते थे।

उन्होंने बताया कि सुरिंद्र सिंह निज्जर विदेश में रहते हुए भी ना केवल अपनी मातृभूमि से जुड़े हुए थे, बल्कि जहां के जरूरतमंद और बेसहारा लोगों के लिए किसी फरिश्ते से कम नही थे। विदेश में रहते हुए सुरिंद्र सिंह निज्जर देश के 41 कौड़ी व वृद्धाश्रमों के लिए आर्थिक सहयोग करते थे। इसके अलावा उन्होंने अपने खर्च पर ही तीन हजार परिवारों को पक्के मकान बनाकर दिए।

वहीं स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी उनका अमूल्य योगदान रहा है। हर वर्ष वे भारत में आकर निशुल्क स्वास्थ्य व आंखों के शिविर लगाते थे, जिसमें मरीजों की दवाईयों से लेकर आॅप्रेशन, खाने-पीने तथा रहने तक का खर्च उनके द्वारा ही वहन किया जाता था। जरूरतमंद कन्याओं की शादी में भी उनका हमेशा से सहयोग रहा है। सुरिंद्र सिंह निज्जर ने स्कूलों में बच्चों को ठंडा व शुद्ध पीने का पानी मिले इसके लिए कई स्कूलों में वाटर कूलर व वाटर प्योरीफाई लगवाने की भी बिना किसी भेदभााव से की। अभी हाल ही में उन्होंने हरोली क्षेत्र के गांव जननी में गौशाला की शेड निर्माण के लिए 12 लाख रूपए का डोनेशन दिया और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पूबोवाल में शौचालय का निर्माण कार्य भी शुरू करवाया। इसके अलावा सिक्ख धर्म के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल गोल्डन टेंपल में आधुनिक शौचालयों का निर्माण व उनके रख-रखाव की सेवा भी सुरिंद्र सिंह निज्जर द्वारा की जाती है।

—————

(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल

Most Popular

To Top