HEADLINES

कोलकाता एयरपोर्ट पर शुरू हुई उड़ान यात्री कैफे की सुविधा, राघव चड्ढा बोले- इस बदलाव को देखकर खुशी हुई 

कोलकाता, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । अब कोलकाता एयरपोर्ट पर सिर्फ दस रुपये में चाय उपलब्ध है। यह नई पहल यात्रियों के लिए खुशी की वजह बन गई है। आम आदमी पार्टी (आआपा) के सांसद राघव चड्ढा ने इस बदलाव पर खुशी जताते हुए कहा कि यह आम जनता की जीत है।

राघव चड्ढा ने संसद के शीतकालीन सत्र में एयरपोर्ट पर खाने-पीने की चीजों के बढ़े हुए दामों का मुद्दा उठाया था। उन्होंने सवाल किया था कि क्यों एयरपोर्ट पर पानी की बोतल के लिए 100 रुपये और चाय के लिए 200-250 रुपये देने पड़ते हैं? यह दाम आम जनता की पहुंच से बाहर है। चड्ढा ने सुझाव दिया था कि एयरपोर्ट्स पर सस्ते कैफे या कैंटीन की सुविधा होनी चाहिए।

इस मुद्दे को उठाने के कुछ ही दिनों बाद कोलकाता एयरपोर्ट पर ‘उड़ान यात्री कैफे’ शुरू किया गया है, जहां सस्ती दरों पर चाय और अन्य चीजें उपलब्ध हैं। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से इसे एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया गया है।

राघव चड्ढा ने रविवार को सोशल मीडिया एक्स पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा, “इस बदलाव को देखकर खुशी हुई। मैंने संसद के शीतकालीन सत्र में इस मुद्दे को उठाया था। कोलकाता एयरपोर्ट पर चाय के दाम कम हुए हैं। यह आम जनता की जीत है और मैं इस बदलाव का कारण बनकर गर्व महसूस करता हूं। उम्मीद है कि आगे अन्य एयरपोर्ट्स पर भी खाने-पीने की चीजें किफायती होंगी।

एयरपोर्ट्स पर ‘उड़ान यात्री कैफे’ की शुरुआत यात्रियों के लिए एक राहत की बात है। अब यात्रियों को सस्ते में चाय और पानी उपलब्ध होने से यात्रा का अनुभव और बेहतर हो जाएगा।

———

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top