CRIME

तनु कंस्ट्रक्शन का मालिक देवतनु चक्रवर्ती धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार

तनु कंस्ट्रक्शन का  मालिक देवतनु चक्रवर्ती गिरफ्तार

रायपुर, 22 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राजधानी रायपुर में प्लॉट दिलाने के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले तनु कंस्ट्रक्शन के मालिक देवतनु चक्रवर्ती को राजधानी की तेलीबांधा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।देवतनु चक्रवर्ती पर आरोप है कि उसने सैकड़ों लोगों से 2017 से 2022 के बीच कम दाम में प्राइम लोकेशन पर प्लॉट देने का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी की है।इस मामले में प्रार्थी लक्ष्मीकांत गुप्ता ने आरोपित के खिलाफ थाने में धोखाधड़ी की शिकायत की थी।

तेलीबांधा पुलिस से आज मिली जानकारी के अनुसार साल 2017 में तनु कंस्ट्रक्शन के मालिक आरोपित देवतनु चक्रवती निवासी अवंति विहार सेक्टर-2 ने मरीन ड्राइव के सामने ईश्वरी प्लाजा में अपना ऑफिस खोलकर आसान किस्तों पर प्लॉट बुकिंग करना शुरू किया। प्रार्थी लक्ष्मीकांत गुप्ता ने बताया कि ग्राम कुकदा कुम्हारी में प्लॉट बुकिंग के लिए लोगों से 3,000 से 6,000 रुपये मासिक किस्तों में जमा करवाने का वादा किया गया।

स्कीम के मुताबिक, 15 साल तक पैसा जमा करने के बाद कुल 3 लाख रुपये की राशि पर प्लॉट की रजिस्ट्री की जानी थी। प्रार्थी लक्ष्मीकांत गुप्ता समेत कई लोगों ने इस स्कीम के तहत रकम जमा की। लक्ष्मीकांत ने 2017 से 2022 तक कुल 3 लाख 60 हजार रुपये जमा किए। जब उन्होंने प्लॉट की रजिस्ट्री की मांग की तो आरोपित टालमटोल करता रहा।आरोपित द्वारा उन्हें बार-बार गुमराह किया जाता रहा । रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपित देवतनु चक्रवर्ती को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है।

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top