सहारनपुर, 22 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । सहारनपुर जिले में शनिवार को प्रदर्शन के बाद कलेक्ट्रेट में ज्ञापन देने पहुंचे किसानों की पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों में तीखी नोकझोंक हो गई। ज्ञापन देने पहुंचे किसानों के ट्रैक्टर को जिला प्रशासन के अधिकारियों ने अंदर जाने से मना किया तो एक ट्रैक्टर चालक ने बंद गेट में टक्कर मारकर गेट तोड़ दिया। इसके बाद एडीएम भी किसानों पर भड़क गईं तो एडीएम को ट्रैक्टर से कुचलने का प्रयास किया गया। इसके बाद हंगामा खड़ा हो गया। इस दौरान किसानों ने प्रशासन पर लाठीचार्ज करने का आरोप लगाया।
दरअसल जब किसान कलेक्टर के गेट पर पहुंचे तो पुलिस प्रशासन ने किसानों को कलेक्ट्रेट के अंदर ट्रैक्टर ले जाने से रोकने का प्रयास किया तो किसानों ने कलेक्ट्रेट के गेट को ट्रैक्टर से तोड़ दिया। सामने खड़ी एडीएम को आगे से हटना पड़ा, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक का कहना है कि किसानों से पहले ही बात की गई थी कि पैदल आकर ज्ञापन सौंपेंगे। ट्रैक्टरों की एंट्री नहीं होगी। कुछ लोगों ने कलेक्ट्रेट में जबरन ट्रैक्टर घुसाने का प्रयास किया। एडीएम प्रशासन के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया गया। वीडियो और फोटो के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / MOHAN TYAGI