Madhya Pradesh

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शिवपुरी जिले की घटना पर दु:ख व्यक्त किया

– मृतकों के परिजन को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि स्वीकृत

भोपाल, 22 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गत दिवस शिवपुरी जिले की बैराड़ तहसील के लक्ष्मीपुरा ग्राम के निवासी वासुदेव बंजारा के घर में आग की घटना पर दुख व्यक्त किया है। इस घटना में पिता एवं दो बच्चों की असामयिक मृत्यु हुई है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि संकट की इस घड़ी में राज्य सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मृतकों के परिजन को प्रति मृतक 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि मंजूर की है। प्रभावित परिवार को कुल 12 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि दी जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने परिवार के लिए अतिरिक्त राशन, मकान की क्षति और अन्य जरूरत के सामान आदि के लिए भी आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बाबा महाकाल से दिवंगत आत्माओं की शांति प्रार्थना और शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top