नई दिल्ली, 22 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । खो-खो वर्ल्ड कप 2025 का खेल प्रशंसक स्टेडियम में मुफ्त आनंद उठा सकेंगे। खो-खो के प्रति लोगों की नजदीकी और रूचि बढ़ाने की मंशा से खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से यह निर्णय लिया गया है। इसके तहत नई दिल्ली और नोएडा में होने वाले मैचों के लिए प्रशंसकों को स्टेडियम में जाने के लिए कोई टिकट नहीं लेना होगा।
खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और वर्ल्ड कप आयोजन समिति के चेयरमैन सुधांशु मित्तल ने रविवार को कहा कि खेलों को फैंस के नजदीक लाने और खिलाड़ियों व प्रसंशकों की नई पीढ़ी को प्रेरित करने के लिए खो-खो वर्ल्ड कप 2025 के दौरान महिला और पुरुष वर्ग दोनों मैचों में दर्शकों को फ्री एंट्री दी जाएगी। इससे समाज के हर तबके के खेल प्रशंसकों की स्टेडियम में एन्ट्री सुनिश्चित हो सकेगी और खेल प्रेमियों को टिकटों की खरीद के झंझट में न पड़ना पड़ेगा और न ही दर्शकों की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।
सुधांशु मित्तल ने बताया कि यह मेगा इवेंट 13 जनवरी 2025 को शुरू होगा और ओपनिंग डे पर पहला मैच इन्दिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा।
बताया गया है कि खो-खो के प्रति युवाओं की रूचि बढ़ाने के लिए खो खो फेडरेशन ने डीएवी स्कूलों और बाल भारती स्कूलों की मैनेजमेंट से अनुबन्ध किया है। जिसके अन्तर्गत राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कार्यरत इन दोनों प्रतिष्ठित स्कूलों की सभी शाखाओं के बच्चे खो-खो वर्ल्ड कप में दर्शक दीर्घा में बैठकर मैच का निःशुल्क लुफ्त उठाएंगे। उन्होंने कहा कि इस पहल से जहां स्टेडियम दर्शकों से भर जायेंगे, वहीं बच्चों को अंतरराष्ट्रीय मैचों के रोमांच का लाइव शो देखने को मिलेगा। मैच के दौरान स्कूली बच्चों को चाय, बिस्किट, स्नैक्स आदि भी वितरित किए जाएंगे।
श्री मित्तल ने आगे बताया कि खेलों के विस्तार के लिए वर्ल्ड कप मैचों को दिल्ली और नोएडा दो स्थानों पर आयोजित करने का फैसला किया गया है। उन्होंने बताया की हमारा उद्देश्य खेलों को दर्शकों के नज़दीक लाना है और खेल और इसके ऊर्जावान और भावुक समर्थकों को भावनात्मक तौर पर जोड़ना है ताकि स्टेडियम में ऊर्जा और जनून का संचार किया जा सके। साथ ही अधिकतम फैन अंतराष्ट्रीय मैचों के रोमांच का आनन्द उठा सकें तथा अपने पसंदीदा खिलाड़ी को चियर्स कर सकें।
—————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय