Uttar Pradesh

देश को विकसित राष्ट्र बनाने में सहकारी समिति एक सशक्त कड़ी : अनुप्रिया पटेल

जिला सहकारी बैंक की वार्षिक सामान्य निकाय बैठक ।

मीरजापुर, 22 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । जिला सहकारी बैंक की वार्षिक सामान्य निकाय बैठक रविवार को हुई। मुख्य अतिथि केंद्रीय परिवार कल्याण एवं उर्वरक रसायन राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि सहकारिता एक शब्द मात्र नहीं बल्कि एक आंदोलन है। यह सामूहिक शक्ति का प्रतीक है, जो समाज में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने में सक्षम है। उन्होंने बताया कि देश भर में करीब 8 लाख सहकारी समितियां कार्यरत हैं और सरकार की योजना है कि भविष्य में हर गांव में कम से कम एक सहकारी समिति हो। उन्होंने सहकारी समितियों को देश को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में एक सशक्त कड़ी बताया।

समाज कल्याण मंत्री संजीव कुमार गौड़ ने सहकारिता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसके माध्यम से किसान आर्थिक रूप से सशक्त हो रहे हैं। बैंक के सभापति डॉ. जगदीश सिंह पटेल ने बताया कि बैंक आने वाले दिनों में सीसी और दुग्ध उत्पादन के लिए ऋण प्रदान करने की योजना बना रहा है। उन्होंने अतिथियों का स्वागत करते हुए बैंक की उपलब्धियों का ब्योरा प्रस्तुत किया।

बैठक में उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष सोहन श्रीमाली, नगर पालिका कछवा की अध्यक्ष मिताली जायसवाल, डीसीएफ अध्यक्ष विजय वर्मा सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। अध्यक्षता बैंक के सभापति डॉ. जगदीश सिंह पटेल ने की। बैंक उपसभापति विपुल सिंह, संचालक बलदेव सिंह, सिया राम बिंद, संयुक्त आयुक्त योगेंद्र पाल सिंह, सहायक आयुक्त विपिन कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में किसान और बैंक प्रतिनिधि उपस्थित रहे। संचालन बैंक प्रबंध समिति के सदस्य हरिशंकर सिंह ने किया, जबकि वित्तीय लेखा-जोखा बैंक के सचिव और सीईओ राजकुमार यादव द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकृति मिली।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top