Uttar Pradesh

गोवा से मधुमास मना वापस लौटे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

चकेरी थाना की फाइल फोटो

— पत्नी को लखनऊ में छोड़कर शुक्रवार की रात घर पहुंचा था युवक

कानपुर, 22 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र में गोवा से मधुमास मना वापस लौटे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक की टीम ने जांच पड़ताल की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

चकेरी के अहिरवां इलाके में रहने वाले 32 वर्षीय आकाश सिंह एक निजी कंपनी में कार्यरत थे, जबकि उनके बड़े भाई सात समुंदर पार ऑस्ट्रेलिया में नौकरी करते हैं। काफी समय पहले उनके माता-पिता की मौत हो चुकी थी। इसलिए परिवार में केवल दो ही भाई थे। नजदीकियों के मुताबिक बीती नौ दिसंबर को आकाश की शादी लखनऊ की रहने वाली एक लड़की के साथ हुई थी। शादी के बाद पति-पत्नी गोवा मधुमास पर गए थे। शुक्रवार की देर रात पत्नी को मायके छोड़कर घर वापस आ गए और जब उनका दोस्त उनके घर मिलने पहुंचा तो अंदर जाकर देखा तो उसके होश उड़ गए, क्योंकि युवक शव बेड पर पड़ा हुआ था।

आनन फानन में इस घटना की सूचना नाते रिश्तेदारों के साथ-साथ पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। आकाश की मौत की सूचना पाकर पत्नी के पैरों तले जमीन खिसक गई। उधर भाई की मौत की खबर सुनते ही बड़ा भाई ऑस्ट्रेलिया से कानपुर के लिए रवाना हो चुका है।

थाना प्रभारी अशोक दुबे ने रविवार को बताया कि मृतक के पास से कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिली है। हालांकि पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रथम दृष्टि में ऐसा लग रहा है कि आकाश की मौत दिल का दौरा पड़ने या फिर किसी बीमारी के चलते हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह साफ हो पायेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / Rohit Kashyap

Most Popular

To Top