नाहन, 22 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिले के श्री रेणुकाजी वेटलैंड में मौसम में परिवर्तन के साथ विदेशी प्रवासी पक्षियों के आने का सिलसिला जारी है। हजारों किलोमीटर की यात्रा तय करने के बाद ये पक्षी रेणुकाजी की शांतिपूर्ण और अनुकूल वातावरण में भोजन और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने पहुंचते हैं।
विभागीय जानकारी के अनुसार इस वर्ष 10 विभिन्न प्रजातियों के लगभग 200 प्रवासी पक्षी रेणुकाजी वेटलैंड में आ चुके हैं। दिसंबर के अंतिम सप्ताह और जनवरी के पहले सप्ताह में और पक्षियों के आने की संभावना जताई जा रही है।
रेणुकाजी वेटलैंड का शांत वातावरण और प्राकृतिक सौंदर्य इन पक्षियों को बेहद आकर्षित करता है। वन्य प्राणी विभाग ने इन पक्षियों की सुरक्षा के लिए पुख्ता प्रबंध किए हैं। विभाग द्वारा रेणुकाजी झील के दूसरे छोर पर स्थित एक टापू पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, ताकि इन पक्षियों की निगरानी की जा सके और उन्हें किसी भी प्रकार के खतरे से बचाया जा सके।
अब तक यहां मलाड, यूरेशियन कूट जैसी विदेशी प्रजातियों के पक्षी देखे जा चुके हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर