जयपुर, 22 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बिंदायका में सीएनजी गैस पंप पर रविवार दोपहर को गैस भरवाने आए एक ट्रक में अचानक आग लग गई। ट्रक से धुंआ उठता देखकर पेट्रोल पम्प अफरा तफरी मच गई। हालांकि समय रहते पेट्रोल पम्प कर्मियों ने अग्निशमन उपकरणों की मदद से आग पर काबू पाया। ट्रक में 75 गैस सिलेंडर भरे थे।
थानाधिकारी भजनलाल ने बताया कि बिंदायका थाना इलाके में स्थित टोरंटो गैस के पंप पर रविवार दोपहर करीब तीन बजे एक टाटा 409 ट्रक गैस भरवाने आया। गैस भरवाने के दौरान अचानक ट्रक के साइलेंसर के पास धुंआ उठने लगा। धुंआ उठता देखकर पेट्रोल पम्प पर हडकंप मच गया। इस पर दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना पर जब तक दमकल मौके पर पहुंची तब तक पेट्रोल पम्प कर्मचारियों ने अग्निशमन उपकरणों की मदद से आग पर काबू पाया। ट्रक में तकनीकी कारणों से साइलेंसर के पास आग लगी थी। ट्रक बिंदायका से जयपुर जा रहा था। घटना के दौरान पेट्रोल पम्प आधा दर्जन गाडियां गैस भरवा रही थी। सूचना पर सीएनजी पंप के कर्मचारियों ने पंप पर लगे यंत्रों से आग बुझाई। सूचना पर थानाधिकारी मय जाप्ता मौके पर पहुंच गए थे।
—————
(Udaipur Kiran)