HimachalPradesh

सरकार ने भरे 150 आयुर्वेद चिकित्सकों के पद : यादविंदर गोमा

आयुष मंत्री मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन करते हुए।

धर्मशाला, 22 दिसंबर (Udaipur Kiran) । आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादविंद्र गोमा ने रविवार को विधायक आशीष बुटेल की उपस्थित पालमपुर में डीएमसी आयुर्वेदिक मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल का शुभारंभ किया। आयुष मंत्री और विधायक ने हॉस्पिटल में दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा भी लिया। यादविंदर गोमा ने नेशनल करियर पब्लिक एजुकेशन सोसाइटी को आयुर्वेदिक मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल खोलने के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने सोसाइटी द्वारा आयुर्वेद के क्षेत्र में आईपीडी और ओपीडी की सुविधा आरंभ करने की सराहना की।

उन्होंनें कहा कि प्रदेश सरकार सभी लोगों को अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रदेश में स्वास्थ्य संस्थानों के सुदृढ़ीकरण और रोगियों की सुविधा के लिए पर्याप्त संख्या में चिकित्सकों एवं पैरामेडीकल स्टाफ की उपलब्धलता सुनिश्चित बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि आयुष विभाग भी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक व्यक्ति तक उत्तम स्वास्थ्य सुविधा पहुंचने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि पिछले 6 माह के भीतर आयुष विभाग में चिकित्सकों के 150 पद भरे गए हैं।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top