Bihar

राष्ट्रीय गणित दिवस पर गणित मेला का आयोजन

अररिया फोटो:गणित मेला को लेकर आयोजित कार्यक्रम में बच्चे और अतिथि

अररिया, 22 दिसम्बर (Udaipur Kiran) ।

भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती को राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाया जाता है।

इस मौके पर रविवार को फारबिसगंज के श्री रानी सरस्वती विद्या मंदिर,गंगा सरस्वती शिशु मंदिर एवं शिशु मंदिर कटहरा विद्यालय में गणित मेला का आयोजन किया गया। जहां विद्यालय में विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

गणित विषय पर आधारित मापन अनुमान, गणितीय मॉडल, रंग भरो प्रतियोगिता,मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता, उल्टी गिनती, सीधी गिनती, अल्पना, निबंध प्रतियोगिता, प्रश्न मंच प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता समेत दर्जनों प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।मौके पर विद्यालय के भैया-बहनों के द्वारा विद्यालय परिसर में जगह-जगह पर गणितीय स्टाल लगाया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों ने गणित मेला की प्रशंसा की। वंदना सभा में भैया बहनों को संबोधित करते हुए विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के आचार्य प्रतिनिधि श्री प्रसाद राय ने कहा श्रीनिवास रामानुजन ने अपने प्रतिभा और लगन से गणित के क्षेत्र में अद्भुत अविष्कार कर भारत को अतुलनीय गौरव प्रदान किया।

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के उपाध्यक्ष अनीता झा सचिव डॉ. नेहा राज,राकेश रौशन,प्रताप नारायण मंडल,आशीष कुमार,मंजीत मिश्रा, विद्यालय के प्रधानाचार्य आशुतोष कुमार मिश्र, शिशु मंदिर कटहरा के प्रधानाचार्य आलोक कुमार शर्मा,प्रांत प्रचार प्रमुख ललन कुमार राय,आचार्य संतोष राय,जगन्नाथ झा, यशोधर झा, शैलेश झा यशवंत कुमार समेत विद्यालय परिवार के समस्त आचार्य,भैया बहन सहित अभिभावकगण उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top