दाेनाें में शादी के बाद भी चल रहे प्रेम संबंधरेलवे लाइनाें के पास मिला था पुलिस काे शव
जींद, 22 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गांव कालवन निवासी 22 वर्षीय युवती की हत्या के मामले को रेलवे पुलिस ने सुलझाते हुए गांव के ही रोहताश को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि रोहताश और मृतका के बीच संबंध थे। मृतका रोहताश पर शादी के लिए दबाव बनाए हुए थी। जिस पर रोहताश ने मृतका की तेजधार हथियार से वार कर हत्या कर दी।
रविवार को नरवाना रेलवे स्टेशन पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीआईए इंचार्ज अंबाला विलायती राम ने बताया कि इस मामले में रोहताश निवासी कालवन को कालवन हाल्ट स्टेशन से गिरफ्तार किया गया है। वो वहां पर काम करता है और शिनाख्त के लिए मौका वारदात पर ले जाया गया। जिस तेज हथियार से युवती की हत्या की गई है, उसे जांच टीम ने अपने कब्जे में ले लिया है। इस हथियार को स्थानीय भाषा में कांपा कहा जाता है और ये मीट वगैरह काटने के प्रयोग में लाया जाता है।
रेलवे हिसार के डीएसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला कि यह प्रेम प्रसंग का मामला है। युवती और युवक शादीशुदा थे। रोहताश को एक बच्चा भी है और युवती की शादी दो-तीन माह पहले ही हुई थी। वह शादी के बाद गांव में आई हुई थी। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि युवती रोहताश पर शादी के लिए दबाव बना रही थी। सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि रोहताश उसे मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले गया था और बाद में उसकी हत्या कर दी थी। गौरतलब है कि गांव कालवन निवासी 22 वर्षीय युवती की लगभग एक माह पहले पंजाब में शादी हुई थी। जो गत 14 दिसंबर को अपने मायके लौटी थी। जो 18 दिसंबर दोपहर को अपने पिता को दस मिनट में आने की बात क हकर घर से गायब हो गई।
गढ़ी थाना पुलिस ने गत 19 दिसंबर को युवती के पिता की शिकायत पर गांव के ही रोहताश के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया था। 19 दिसंबर को युवती का शव रेलवे फाटक पर गांव बलियाला-टोहाना रेलवे लाइन के निकट रेलवे पुलिस ने बरामद किया था। जिसकी हत्या गर्दन काट कर की गई थी। रेलवे पुलिस हिसार ने मृतका के पिता की शिकायत पर रोहताश को नामजद कर कुछ अन्य के खिलाफ शस्त्र अधिनियम, हत्या करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। हालांकि शुक्रवार शाम को मृतका के शव का टोहाना नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम हो गया था। शनिवार का परिजन आरोपितों की गिरफतारी की मांग पर अड़ गए और शव का उठाने ने मना कर दिया था। पुलिस की संयुक्त टीमों ने गांव में लगे सीसी टीवी कैमरों की फूटेज खंगाली तो हत्या का खुलासा हुआ।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा