Bihar

कटिहार रेलमंडल में रेलवे अधिकारियों के बीच दोस्ताना क्रिकेट मुकाबला आयोजित

रेलवे अधिकारी
रेलवे अधिकारी

कटिहार, 22 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । कटिहार रेलमंडल में रेलवे अधिकारियों के बीच रविवार को दोस्ताना क्रिकेट मुकाबला आयोजित किया गया। यह मुकाबला लंबे अरसे बाद आयोजित किया गया था और इसमें दो टीमें शामिल थीं – रॉयल लायंस डीआरएम टीम और रॉयल टाइगर एडीआरएम टीम।

मैच में पहले टास जीतकर एडीआरएम की टीम ने क्षेत्र रक्षण करने का निर्णय लिया। इसके बाद रॉयल लायंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 105 रन बनाए और एडीआरएम की टीम को 106 रनों का लक्ष्य दिया।रॉयल लायंस की टीम के लिए डीआरएम ने नाबाद 52 रन बनाए और निर्धारित 15 ओवरों में अपनी टीम का साथ दिया। सीनियर डी ई ई संजीव पुष्कर और डीईई विवेक वर्मा ने भी अच्छी बल्लेबाजी की।

दूसरी तरफ, रॉयल टाइगर के कप्तान एडीआरएम मनोज कुमार सिंह और सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलीता ने अच्छी साझेदारी करते हुए 60 रन बनाए। लेकिन उनकी टीम 15वें ओवर में 101 रनों पर धराशाही हो गई। एडीआरएम मनोज सिंह का व्यक्तिगत स्कोर 45 रन था।इस मैच में रॉयल लायंस की टीम विजयी रही और डीआरएम सुरेन्द्र कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

इसके अलावा, रेल पदाधिकारियों की पत्नियों के बीच भी एक मैच आयोजित किया गया। इसमें डीआरएम मैडम और एडीआरएम मैडम की टीमें शामिल थीं। डीआरएम मैडम की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 75 रन बनाए और एडीआरएम मैडम की टीम को 76 रनों का लक्ष्य दिया। एडीआरएम मैडम की टीम ने आठवें ओवर में 76 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। निवेदिता मैडम और उर्वशी मैडम ने धुआंधार बल्लेबाजी का परिचय दिया।यह मैच रेलवे अधिकारियों और उनकी पत्नियों के बीच एक दोस्ताना मुकाबला था और इसमें सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

Most Popular

To Top