Bihar

गणित दिवस पर आईटी मंत्री ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए छात्रों को किया प्रेरित 

गणित दिवस पर ज्ञान भवन में आईटी मंत्री और छात्र

पटना, 22 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । राज्य के आईटी मंत्री सुमित कुमार सिंह की माैजूदगी में शुक्रवार काे यहां ज्ञान भवन में राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया। इस माैके पर गणित अवसर पर सभी विजेता छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए गणित विषय में उत्कृष्ट प्रदर्शन किये जाने के लिए प्रेरित किया।

मंत्री द्वारा यह भी बताया गया कि राज्य सरकार के द्वारा राज्य के सभी जिलों में राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालयों एवं पोलिटेकनिक संस्थान स्थापित कर उत्कृष्ट कोटि के लगभग निःशुल्क तकनीकी शिक्षा प्रदान की जा रही है एवं युवाओं को अब राज्य के बाहर जाने की आवश्यकता नहीं रह गयी है।

विभागीय सचिव डॉ प्रतिमा द्वारा राज्य एवं जिला स्तर पर चयनित सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए यह बताया गया कि सभी राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालयों एवं पोलिटेकनिक संस्थानों में ‘पहल’ कार्यक्रम के अन्तर्गत संस्थान के आसपास अवस्थित विद्यालय के छात्र-छात्राओं को विज्ञान, गणित एवं अंग्रेजी विषयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जा रही है। इस अवसर का ज्यादा से ज्यादा लाभ छात्र-छात्राओं द्वारा प्राप्त किया जाना चाहिए। इस हेतु समारोह में आये अभिभावकों से भी यह अपील करते हुए कहा गया कि अपने बच्चों को पहल कार्यक्रम से लाभान्वित होने के लिए प्रेरित करें।

कुलपति बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय द्वारा सभी विजेता छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अत्यंत ही रोचक ढंग से प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ अनन्त कुमार, परियोजना निदेशक द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top