Sports

 सदभावना क्रिकेट मैच   में व्यवसायी संघ ने  मारी बाजी

दोनों टीमों के खिलाड़ी
सम्मानित करते अंचलाधिकारी

चतरा, 22 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पत्थलगडा प्रखंड मुख्यालय के उमाकांत पाठक खेल मैदान में व्यवसायिक संघ बनाम सामुदायिक शिक्षक संघ के बीच 20-20 क्रिकेट सद्भावना मैच का आयोजन किया गया। मैच का विधिवत उद्घाटन अंचलाधिकारी उदल राम ने बैटिंग कर किया। उनकी उपस्थिति में दोनों कप्तानों के बीच टॉस किया गया। व्यावसायिक संघ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर व्यावसायिक संघ ने 174 रन बनाए। व्यावसायिक संघ की ओर से सर्वाधिक अमित कुमार 52 रन, आशीष कुमार वर्मा 21 रन, नवीन कुमार 38 रन, बालेश्वर 24 और जितेंद्र तिवारी 12 रन बनाए। राजेश और गोल्डन को दो और उदय पाठक को एक विकेट मिला।

जवाबी पारी खेलते हुए सामुदायिक शिक्षक संघ ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 149 रन बना पाई। 25 रनों से व्यावसायिक संघ ने मैच जीत लिया। सामुदायिक शिक्षक संघ की ओर से राजकमल 33, राजेश सुमन 30, गोल्डन 13 और उदय पाठक 19 रन बनाए। व्यावसायिक संघ की ओर से अनिल कुमार और अरविंद ठाकुर ने तीन-तीन विकेट लिए अमित को दो विकेट मिला। बेस्ट कैच का अवार्ड सुरेश तिवारी, बेस्ट फील्डिंग नंदकिशोर भोगता, बेस्ट बोलिंग अनिल कुमार और अरविंद ठाकुर, बेस्ट बैट्समैन अमित कुमार, सर्वाधिक छक्का के लिए बालेश्वर कुमार, सर्वाधिक चौका के लिए अमित और नवीन, बेस्ट कीपिंग के लिए गोपाल रजक एवं मैं मैन ऑफ द मैच अमित कुमार को दिया गया। बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। सीओ उदल राम और व्यावसायिक संघ के प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र दांगी ने विजेता और उपविजेता टीम को सम्मानित किया।

इस मौके पर अंचलाधिकारी ने कहा कि सामाजिक विकास के लिए खेल जरूरी है। यह समाज को आपस में जोड़ने का काम करती है। क्रिकेट आज काफी लोकप्रिय है और कई प्रतिभावान खिलाड़ी हैं जिन्हें सही दिशा और प्लेटफार्म मिलना चाहिए। मंच संचालन जितेंद्र तिवारी और कमेंटेटर की भूमिका में सुबोध गुप्ता, मैच के स्कोरर दिलीप राम और मुकेश कुमार जबकि मैच के अंपायर दिलीप कुमार और राकेश कुमार थे।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेन्द्र तिवारी

Most Popular

To Top