जयपुर, 22 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।पिंकसिटी प्रेस क्लब में अधिस्वीकृत पत्रकारों के लिए अधिस्वीकरण कार्ड नवीनीकरण का कैम्प आयोजित किया जा रहा है।
क्लब अध्यक्ष डॉ. वीरेन्द्र सिंह राठौड़ एवं महासचिव योगेन्द्र पंचौली ने बताया कि दो दिवसीय शिविर के प्रथम दिन राज्य सरकार के सूचना एवं जनसम्पर्क निदेशालय के उपनिदेशक रजनीश शर्मा की उपस्थिति में पत्रकारों के अधिस्वीरण कार्ड का नवीनीकरण किया गया। सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय से अनिल सोनी, मनोज कुमार माहेश्वरी चन्द्रकान्त शर्मा, महेश शर्मा, मनोज मीणा, विकास शर्मा, पीआरओ कार्यालय से चारू मीणा, अनिल सैनी ने सहयोग किया। शिविर में 75 साल से अधिस्वीकृत स्वतंत्र पत्रकारों को आजीवन अधिस्वीकृत कार्ड जारी किए गए।
प्रथम दिन लगभग सैकड़ो पत्रकारों के कार्ड का नवीनीकरण किया गया। शिविर का आयोजन सोमवार 23 दिसम्बर को भी जारी रहेगा। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष गिर्राज प्रसाद गुर्जर, कार्यकारिणी सदस्य अनीता शर्मा, पुष्पेन्द्र सिंह राजावत, शालिनी श्रीवास्तव, संजय गौतम सहित वरिष्ठ पत्रकार एवं युवा पत्रकार उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran)