भाेपाल, 22 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में इनकम टैक्स और लोकायुक्त छापे में करोड़ों रुपये का फर्जीवाड़ा सामने आया है।
जिसके बाद से ही भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कांग्रेस का हमलावर रुख जारी है। भोपाल में पूर्व आरटीओ कर्मचारी के घर से करोड़ों की नकदी, सोने-चांदी की सिल्लियां मिलने के बाद एक कार में भी 52 किलो सोना और करोड़ों रुपये बरामद हुए। इधर भोपाल की त्रिशूल कंस्ट्रक्शन कम्पनी के मालिक राजेश शर्मा के घर पर हुई छापामारी में भी करोड़ों की नकदी मिली। इनकम टैक्स और लोकायुक्त की इन कार्यवाहियों के बाद कांग्रेस नेता, बीजेपी सरकार को घेरने में लगे हैं। इसी क्रम में रविवार को उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने इस मामले में पूर्व मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस और परिवहन मंत्री पर पद के दुरुपयोग का आरोप लगाया है।साथही कहाहैकि निष्पक्ष जांच हो तो 20 हजार करोड़ का फर्जीवाड़ा सामने आएगा।
विधानसभा के उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने रविवार काे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता काे संबाेधित करते हुए कहा कि बिल्डर राजेश शर्मा तो छोटी मछली है। इसके पीछे मास्टमाइंड कोई और है। उन्होंने राजेश शर्मा को इकबाल सिंह का पपेट बताया है। हेमंत कटारे ने कहा कि इकबाल सिंह बैस और राजेश शर्मा के बीच व्यवसायिक गठजोड़ है। उन्होंने कई दस्तावेज भी दिखाए। कटारे ने कहा जिस कुणाल बिल्डर्स पर छापेमारी हुई है। उसी से इकबाल सिंह बैंस और परिवार ने सेवनिया गौड़ में जमीन खरीदी है।
कटारे ने कहा कि 100 करोड़ रुपये की राशि तो राजेश शर्मा एक छोटी सी मछली से जब्त किए हैं। बड़े-बड़े मगरमच्छ इकबाल सिंह बैस, पूर्व ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर, वर्तमान परिवहन मंत्री और कई अधिकारियों की जांच हो तो यह राशि कम-से-कम 20 हजार करोड़ रुपये की होगी।
हेमंत कटारे ने आरोप लगाए कि मुख्य सचिव रहते हुए इकबाल सिंह ने पद का दुरुपयोग किया। बैंस ने अपने करीबियों को फायदा पहुंचाने वाली कई परमिशनें दीं।
हेमंत कटारे ने कहा, भोपाल ही नहीं इंदौर में भी कई घोटाले हुए हैं। भोपाल में जिस जगह इकबाल सिंह का इंटरेस्ट था, वहां का लैंडयूज बदल दिया गया।
उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने नक्शा दिखाते हुए बताया कि जहां इकबाल सिंह बैंस और उनके परिजनों की जमीनें हैं वहां झील से 30-40 मीटर पर ही निर्माण किया रहा है। जबकि बाकी जगहों पर झील से 300 मीटर की दूरी पर भी निर्माण नहीं होता। कटारे ने आरोप लगाया कि इकबाल सिंह बैस के संरक्षण से ये निर्माण कार्य चल रहा है। उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने बताया कि वे पीएमओ, ईडी, सीबीआई और चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को पत्र भेजकर मामले की जांच की मांग करेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे