ऋषिकेश, 22 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बैराज कॉलोनी में रविवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब बैराज पुल से एक जंगली हाथी कॉलोनी में आ घुसा और एक युवक को अपनी सूंड में उठाकर पटक दिया। घटना में घायल युवक को तुरंत राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया, लेकिन उसकी पहचान अब तक नहीं हो पाई है क्योंकि वह गूंगा और बहरा बताया जा रहा है।जानकारी के अनुसार, हाथी रविवार शाम करीब 4 बजे बैराज पुल से होता हुआ बैराज कॉलोनी में घुस आया। हाथी को देखकर कॉलोनी में भगदड़ मच गई। इस दौरान एक युवक हाथी के सामने आ गया, जिसे हाथी ने अपनी सूंड से उठाकर दूर फेंक दिया। घटना के बाद हाथी मीरा बहन की कुटिया की ओर बढ़ते हुए जंगल में लौट गया।स्थानीय लोगों ने घायल युवक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। चिकित्सकों ने युवक की स्थिति स्थिर बताई है।इस घटना के बाद से बैराज कॉलोनी में दहशत का माहौल है। स्थानीय निवासियों ने वन विभाग से जल्द से जल्द कदम उठाने की मांग की है ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। वन विभाग ने क्षेत्र में गश्त बढ़ाने का आश्वासन दिया है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
(Udaipur Kiran) / विक्रम सिंह