HimachalPradesh

हर विधानसभा क्षेत्र में बनाये जाएंगे आदर्श स्वास्थ्य संस्थान : स्वास्थ्य मंत्री

अस्पताल में उपचाराधीन मरीजों से बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री।

धर्मशाला, 22 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य संस्थानों में प्रत्येक तरह की स्वास्थ्य सुविधाओं को मुहैया करवाने के लिए सरकार चरणबद्ध तरीके से काम कर रही है। प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार और नागरिकों को सुलभ और अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए बजट में 3415 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। यह बात स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल ने रविवार को जिला कांगड़ा के सिविल अस्पताल फतेहपुर, ज्वाली, नूरपुर तथा इंदौरा में दौरा करने के दौरान कही। स्वास्थ्य मंत्री ने इन सभी सिविल अस्पतालों का निरीक्षण कर यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल ने इस मौके पर उपचाराधीन मरीजों से बातचीत कर उनका कुशलक्षेम जाना। उन्होंने सिविल अस्पतालों में मरीजों को सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाने तथा मरीजों को पेश आ रही सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान करने के अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि राज्य में 68 आदर्श स्वास्थ्य संस्थान बनाए जाएंगे जिनमें से 45 बना दिये गए हैं। उन्होंने कहा कि इन आदर्श स्वास्थ्य संस्थानों में विश्व स्तरीय सुविधाओं के साथ 6-6 विशेषज्ञ डाक्टर तैनात किए जा रहे हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने फतेहपुर सिविल अस्पताल का निरीक्षण करने के उपरांत कहा कि इस अस्पताल का भवन आदर्श स्वास्थ्य संस्थान बनाने के लिए पर्याप्त नहीं है इसीलिए अस्पताल के साथ लगती खाली जगह पर अस्पताल का नया भवन बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि नये भवन के लिये धन का प्रावधान कर प्राथमिकता पर इसका निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा। इसके अलावा डॉक्टरों के आवासीय भवनों की रिपेयर भी करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि फतेहपुर अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति भी जल्द की जाएगी।

स्वास्थ्य मंत्री ने ज्वाली सिविल अस्पताल में 50 बिस्तर के अतिरिक्त ब्लॉक के निर्माण साइट का निरीक्षण भी किया तथा अधिकारियों को निर्माण कार्य को रिकॉर्ड समय में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि ज्वाली सिविल अस्पताल के रेट्रोफिकेशन और नवीनीकरण कार्य के लिए भी लगभग एक करोड़ रुपये का बजट प्रदान किया गया है।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top