Uttrakhand

सुशासन सप्ताह: जनता दरबार लगाकर सुनी शिकायतें

जनता दरबार

हरिद्वार, 22 दिसंबर (Udaipur Kiran) । तहसील भगवानपुर में सुशासन सप्ताह के अंतर्गत रविवार को बहुदेशीय शिविर में 18 लोगों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई।

रविवार को तहसीलदार दयाराम, खंड विकास अधिकारी आलोक गार्गेय ,नायब तहसीलदार अनिल कुमार गुप्ता, सीडीपीओ ज्ञानेंद्र सिंह, ने शिविर का उद्घाटन किया।

शिविर में जनता दरबार लगाकर लोगों की शिकायतें भी सुनी गई। जिसमें पांच लोगों ने अभी तक पीएम आवास न मिलने की शिकायत की और कुछ लोगों ने चकरोड की पैमाइश, अतिक्रमण, जल भराव, तथा ऊर्जा निगम से संबंधित शिकायत आईं। जिसमें मौके पर दो शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया, 16 शिकायतों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को देकर 10 दिन के अंतराल पर निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं।

शिविर में आंगनवाड़ी ,पशु चिकित्सा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, आपूर्ति विभाग, ऊर्जा निगम, वन विभाग, सहकारिता विभाग, रेशम विभाग, के कर्मचारियों ने लोगों को अलग-अलग जानकारियां दी। जल निगम के अधिकारियों ने आम जन को अपने विभाग की जानकारियां दी।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top