इंदौर, 22 दिसंबर (Udaipur Kiran) । इंदाैर में सपना संगीता रोड स्थित यूको बैंक के गार्ड रूम में तैनात पुलिस आरक्षक मुकेश लोधी ने रविवार सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह साथी पुलिसकर्मियाें ने उसके शव काे फंदे पर लटका देखा। मृतक आरक्षक पहले विजय नगर थाने में तैनात था। डेढ़ साल पहले नाबालिग लड़कों के सट्टे से जुड़े मामले में शिकायत के बाद उसे थाने से हटा दिया गया था। उसके खिलाफ जांच चल रही थी, जिससे वह तनाव में था। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
जानकारी अनुसार मूलत: ग्वालियर का रहने वाले मुकेश लाेधी 2013 में पुलिस में भर्ती हुआ था। परिवार में पत्नी और बच्चे हैं। दो साल पहले उसकी बहन की एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी, जिससे वह पहले से ही तनाव में था। इसके बाद डेढ़ साल पहले नाबालिग लड़कों के सट्टे से जुड़े मामले में शिकायत के बाद उसे थाने से हटा दिया गया था। उसके खिलाफ जांच चल रही थी, जिससे वह तनाव में था। इस मामले में पूर्व टीआई रविंद्र गुर्जर और दो अन्य पुलिसकर्मी भी जांच के दायरे में थे। मृतक के छाेटे भाई वीरेन्द्र सिंह का कहना है कि मेरे भाई काे झूठे मामले में फंसाया गया था। सस्पेंड कर दिया गया था, इसलिए ऐसा कदम उठाया हाेगा। एक पत्रकार भी इसमें शामिल है, वाे तनाव में चल रहे थे। जूनी इंदौर पुलिस ने बताया कि घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। मुकेश के परिवार को सूचना दे दी गई है, और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे