मंत्री ने अपने आवास पर सुनीं लोगों की समस्याएं, अधिकांश समस्याओं का मौके पर निराकरण
फरीदाबाद, 22 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा सरकार में मंत्री राजेश नागर ने रविवार को अपने निवास भतोला पर रविवार को आयोजित खुला दरबार में लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दरबार में करीब 21 अलग-अलग तरह की समस्याएं आईं जिनमें से 16 का मौके पर ही निराकरण कर दिया गया, बाकी समस्याओं के लिए अधिकारियों को निर्धारित निर्देश दिए गए हैं। अपनी समस्या लेकर पहुंचे भतोला निवासी सुभाष चंद्र ने बताया कि उन्होंने डॉ बी आर अंबेडकर आवास नवीकरण योजना के तहत मकान की मरम्मत के लिए आवेदन किया था लेकिन महीनों बीत जाने पर भी पैसा नहीं आया, जिससे वह अपने घर की मरम्मत नहीं करवा पा रहे हैं। जबकि सुभाष दिव्यांग है और उसकी माली हालत भी ठीक नहीं है। उसने बताया कि वह योजना के तहत सभी शर्तों को पूरा करता है और बीपीएल में नाम भी है, लेकिन अभी तक उसको सरकारी सहायता नहीं मिली है। मंत्री राजेश नागर ने सम्बंधित अधिकारी को मामले की जानकारी लेकर समस्या का समाधान देने के आदेश दिए। इसके अलावा गांव खेड़ी कला के लोगों ने मंत्री राजेश नागर के समक्ष गांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को अपग्रेड करके 200 बेड अस्पताल बनाने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने बताया कि गांव के स्वास्थ्य केंद्र पर करीब चार लाख लोगों को स्वास्थ्य सुविधा देने का दबाव है जिसके कारण इसे एक बड़े अस्पताल में बदल जाना जरूरी है। मंत्री राजेश नागर ने कहा कि वह फाइल को जल्द से जल्द संबंधित अधिकारी तक पहुंचाएंगे और राहत की खबर देंगे। इसी गांव के अनेक लोगों ने उनके सरकारी स्कूलों को भी अपग्रेड करने की मांग रखी। इनके बारे में भी अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं। बाकी बिजली विकास से संबंधित अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। मंत्री राजेश नागर ने बताया कि हरियाणा की नायब सैनी सरकार जनता को हर सुविधा देने के लिए तीन गुनी ताकत के साथ काम कर रही है। इसके कारण हमें पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में हरियाणा सभी क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगा। नागर ने कहा कि भाजपा की सरकार जनता की सरकार है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का नेतृत्व प्राप्त है। मैं आज मंत्री बन गया हूं लेकिन मुझे आज भी, कोई कभी भी आकर मिल सकता है। मैं हमेशा हर किसी व्यक्ति के लिए उपलब्ध रहता हूं। मेरी ताकत जनता है और जनता की सेवा करना मेरा धर्म है।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर