Uttrakhand

भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुईं पल्लवी गोयल 

कांग्रेस में शामिल हुईं पल्लवी गोयल और उनकी सहयोगी

हल्द्वानी, 22 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश के आवास पर रविवार को पल्लवी गोयल ने अपने सहयोगियों के साथ भाजपा छोड़कर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

इस अवसर पर विधायक सुमित हृदयेश ने कांग्रेस परिवार में सभी का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए कहा कि पल्लवी गोयल और उनके साथियों के जुड़ने से पार्टी को मजबूती मिलेगी।

पार्टी में शामिल होने के बाद पल्लवी गोयल ने कांग्रेस की नीतियों और सिद्धांतों की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे पार्टी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करेंगी।

कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी पल्लवी गोयल और उनके सहयोगियों का स्वागत किया और पार्टी को मजबूत करने की दिशा में उनके योगदान की सराहना की।

इस दौरान कल्पना राणा, गीता सक्सेना, सुमित कुमार, शकील सलमानी सहित अन्य मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता

Most Popular

To Top