HimachalPradesh

सिरमौर प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक में शिक्षा विभाग की नीतियों पर चर्चा

नाहन, 22 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिला सिरमौर प्राथमिक शिक्षक संघ की एक बैठक आज नाहन में आयोजित की गई जिसमें जिले भर से शिक्षक सदस्य उपस्थित हुए। बैठक की अध्यक्षता जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष कल्याण सिंह नेगी ने की। इस अवसर पर शिक्षा विभाग की नीतियों और शिक्षकों से जुड़ी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।

अध्यक्ष ने बैठक में उपस्थित शिक्षकों को सूचित करते हुए बताया कि शिक्षा विभाग ने गर्मी और सर्दी की स्कूल छुट्टियों के शेड्यूल में बदलाव किया है। इस बदलाव के बारे में विभाग ने सभी विकास खंडों से सुझाव मांगे हैं, जिन्हें विभाग के समक्ष रखा जाएगा।

इसके अलावा बैठक में केंद्र मुख्य शिक्षकों और अन्य शिक्षकों की पदोन्नति के मुद्दे पर भी विस्तार से चर्चा की गई। जिला अध्यक्ष ने बताया कि शिक्षकों की पदोन्नति लंबे समय से लंबित है और इस पर शीघ्र कार्रवाई की आवश्यकता है। साथ ही, मुख्य शिक्षकों की वेतन वृद्धि न होने के विषय पर भी चिंता जताई गई।

बैठक में अन्य शिक्षक सदस्यों ने भी अपनी समस्याओं को उठाया, जिनपर गहन विचार-विमर्श किया गया। इन समस्याओं का समाधान निकालने के लिए संघ ने शिक्षा विभाग से बातचीत करने का निर्णय लिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top