रायगढ़, 22 दिसंबर (Udaipur Kiran) । रायगढ़ जिले के चक्रधर नगर के अंतर्गत आने वाले ग्राम डुमरपाली में बीती रात एक 50 साल के व्यक्ति को गांव वालों ने चोरी के शक में पकड़कर पहले खंबे से बांधा उसके बाद उसकी जोरदार पिटाई कर दी। पिटाई के बाद उसकाे बंधा हुआ छाेड़कर चले गए। इस दौरान व्यक्ति की मौत हो गई।
पीड़ित के परिजनों ने रविवार काे चक्रधर नगर थाने में आरोपिताें के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। मृतक के परिजनों के अनुसार पंचराम सारथी बीती रात किसी के घर में घुस गया था, जिसके कारण आसपास के लोगों ने उसे चोरी के शक में पकड़ लिया और पास के खंबे में बांधकर उसकी पिटाई कर दी। गांव के ही एक व्यक्ति ने आज सुबह पांच बजे मृतक को खंबे से बंधा हुआ देखा तब जाकर पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।
चक्रधर नगर पुलिस ने परिवार वालों की रिपोर्ट पर गांव वालों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। वहीं मृतक के परिवार की महिला ने बताया कि जिस प्रकार चोरी का आरोप लगाया गया है वह सच्चाई से परे है। अब परिवार का पालन पोषण कौन करेगा। वे दोषियों के खिलाफ कार्रवाई चाहते हैं। वहीं शिकायत के बाद सभी आराेपित गांव से फरार हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / रघुवीर प्रधान