Haryana

हिसार : खेल मैदान में नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

युवाओं को नशे के खिलाफ जानकारी देते वालिंटियर राहुल शर्मा।
युवाओं को नशे के खिलाफ जानकारी देते वालिंटियर राहुल शर्मा।

युवाओं ने ठाना है-नशा मुक्त भारत बनाना है : राहुल शर्माहिसार, 22 दिसंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार की ओर से चलाए जा रहे नशा मुक्त भारत अभियान नवी चेतना के तहत जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग के निर्देशानुसार हांसी उपमंडल मे कोर्ट परिसर के समीप बने खेल मैदान में नशा के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आयोजक नशा मुक्त भारत अभियान के मास्टर वालंटियर राहुल शर्मा ने बताया कि बाबा धज़ाधारी अकेडमी हांसी के कोच ढीलू बडाला के सहयोग से युवाओं को नशा से बचाने के लिए और भविष्य मे नशा न करने के लिए युवा संवाद जागरूकता कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित राहुल शर्मा ने रविवार को बताया कि हमारे युवा खूब मेहनत करते हैं, रेस लगाते हैं और आर्मी पुलिस आदि भर्तियों की तैयारी करते हैं लेकिन कई युवा फौज पुलिस आदि में चयन होने के बाद शराब व अन्य नशा का सेवन करने लग जाते जो कि उनके स्वास्थ्य के लिए बहुत खतरनाक है। कई युवा कम समय में अधिक रुपए कमाने के लिए गलत कार्यों में भी लग जाते हैं और अपना समय ऑनलाइन गेम के माध्यम से जुआ खेलना या अन्य गेम भी खेलने लग जाते हैं। ऐसे में वे अपनी मेहनत से कमाई हुई तनख्वाह, रुपये को घर पर न देकर जुआ और गेम में लुटाना शुरू कर देते हैं और अत्यधिक कर्ज होने पर नशे का भी प्रयोग करने लग जाते हैं। ऐसी हालत में अत्यधिक तनाव में आने के कारण आत्महत्या जैसे कदम भी उठा लेते हैं। कई बार युवा प्रतियोगिता जीतने या भर्ती कि रेस क्लियर करने के लिए गलत लोगों के सुझाव के कारण अलग-अलग प्रकार के रासायनिक पदार्थ इंजेक्शन या गोलियों का भी प्रयोग कर लेते हैं जिनका नुकसान उनको स्वयं भी नहीं पता होता और दौड़ के समय हार्ट फैल जैसी समस्या उत्पन्न हो जाती है, जिसमे मौत भी हो सकती है। ऐसे में हमें किसी के बहकावे में आकर नशा का साथ नहीं लेना चाहिए और अपनी मेहनत पर विश्वास रखना चाहिए। साथ ही सोशल मीडिया के दुरुपयोग से बचना चाहिए ताकि हम तनाव से बच सके और जुआ, गेम आदि के माध्यम से रुपये कमाने की नहीं सोचनी चाहिए वही कोच ढीलू ने युवाओं को नशा न करने कि शपथ दिलवाई। इस मौके पर अनेक युवा उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top